लाइफस्टाइल

अगर कच्चे चावल खाने का करता है मन इस बीमारी का लक्षण, गाइनाकोलॉजिस्ट ने किया महिलाओं को सावधान

महिलाओं की सेहत पर किन चीजों का बुरा असर पड़ता है और किस वजह से बाल झड़ने जैसी दिक्कतें होती हैं बता रही हैं गाइनाकोलॉजिस्ट. अगर आपको भी दिखते हैं यही लक्षण तो हो सकती है यह वजह.

Women’s Health: ऐसी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं जो महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ज्यादा होती हैं. महिलाओं का खानपान और जीवनशैली भी कई हद तक अलग हैं और उन्हें होने वाली दिक्कतें भी. बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें अचानक ही बहुत ज्यादा थकान होने लगती है या फिर बालों का झड़ना (Hair Fall) शुरू हो जाता है.

इससे इतर ऐसी अनेक महिलाएं हैं जो कच्चे चावल खाना पसंद करती हैं. गाइनाकोलॉजिस्ट का कहना है यह सभी लक्षण अनीमिया के हैं. अनीमिया खून की कमी से होने वाली बीमारी है जो महिलाओं को ज्यादा होती है.

ऐसे में अनीमिया क्या है, महिलाओं को क्यों होता है और अनीमिया होने पर किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है जानिए गाइनाकोलॉजिस्ट डॉ. आरिया रैना से. डॉ. आरिया रैना ऑबेस्ट्रिशियन-गाइनाकोलॉजिस्ट हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर आरिया ने अनीमिया के बारे में बताया है.

नीरज कुमार

'देश दस्तक समाचार' एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है। यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है। देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button