राजनीति

सोनम के बैग से मिली पिस्टल, हवाला कनेक्शन और तंत्र क्रिया से जुड़ रही मर्डर मिस्ट्री

Indore News: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में शिलॉन्ग पुलिस को इंदौर में बड़ी सफलता मिली है। इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे नाले से सोनम के बैग में रखी पिस्टल मिली, वहीं शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी कार से एक लाख रुपए नकद बरामद हुए।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलॉन्ग पुलिस को अहम सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस ने इंदौर के इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे नाले से एक सफेद थैली में रखी पिस्टल बरामद की है, जो सोनम के बैग में थी। इसके साथ ही बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी एक कार से करीब एक लाख रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं। यह बरामदगी केस को एक नई दिशा में ले जा सकती है।

शिलॉन्ग पुलिस अब सोनम के लैपटॉप की तलाश में जुटी है। इसी सिलसिले में पुलिस मंगलवार को इंदौर के महालक्ष्मी नगर पहुंची, जहां सोनम रुकी थी। पुलिस टीम के साथ उस बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर और ब्रोकर शिलोम जेम्स तथा चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी ले जाया गया। बुधवार सुबह शिलॉन्ग पुलिस बिल्डर लोकेंद्र तोमर को भी लेकर इंदौर पहुंची। दोपहर में लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को क्राइम ब्रांच थाने लाया गया, जहां तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई।

नीरज कुमार

'देश दस्तक समाचार' एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है। यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है। देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button