भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणो के निराकरण हेतु आम लोग शिविर का उठाए लाभ
राजस्व एवं पुलिस संयुक्त रूप से विवादों का करेंगे निराकरण

26 जुलाई को अनुभाग स्तर पर भूमि विवाद संबंधित प्रकरणो के निराकरण हेतु शिविर का होगा आयोजन
राजस्व एवं पुलिस संयुक्त रूप से विवादों का करेंगे निराकरण
भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणो के निराकरण हेतु आम लोग शिविर का उठाए लाभ
सिंगरौली 23 जुलाई 2025 / कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के संज्ञान में जन सुनवाई एवं शिकायतो के माध्यम से इस आशय की जानकारी प्राप्त हुई कि जिले में भूमि संबंधित विवाद के मामले विचाराधीन है जिनका निराकरण समय पर न होने से गंभीर विवाद एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है। जिसके निराकरण हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के माध्यम से भूमि संबंधी विवादो के निराकरण हेतु अनुभाग स्तर पर संयुक्त रूप से 26 जुलाई 2025 को समय प्रातः 10:30 बजे से जन सुनवाई आयोजित करने हेतु संबंधित अनुभागो के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए गए है। साथ ही जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि जमीन विवाद निराकरण शिविर में मौके पर ही प्राप्त आवेदनो का निराकरण करे। शिविर के दौरान संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, थाना प्रभारी आरआई, पटवारी चौकी प्रभारी उपस्थित रहेगे। निश्चित ही कलेक्टर के इस पहल से अब भूमि संबंधी प्रकरणो का त्वरित गति से निराकरण होगा। वही जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहेगी। कलेक्टर ने जिले के आम जन मानस से आग्रह किया है कि भूमि विवाद निराकरण हेतु आयोजित शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाए।