सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा को लीला साहू ने दिलाया हेलीकॉप्टर वाले वादे की याद, वीडियो हुआ वायरल
जनता की निगाहें अब सांसद की अगली प्रतिक्रियापर टिकी हैं।

सीधी-सिंगरौली सांसद राजेश मिश्रा को लीला साहू ने दिलाया हेलीकॉप्टर वाले वादे की याद, वीडियो हुआ वायरल
सीधी, मध्य प्रदेश:
प्रसव दर्द से पीड़ित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका वह वायरल वीडियो जिसमें उन्होंने सीधी-सिंगरौली के सांसद राजेश मिश्रा को उनका किया हुआ वादा याद दिलाया है।
वीडियो में लीला साहू ने कहा, “सांसद जी, अब वह समय आ गया है जिसकी आपने बात कही थी कि जब ज़रूरत पड़ेगी तो हेलीकॉप्टर भेजकर उठा लिया जाएगा। अब आप अपना वादा पूरा करें।”लीला साहू ने से सार्वजनिक रूप से अपील करते हुए पुराने वादे की याद दिलाई है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस मुद्दे पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि सांसद राजेश मिश्रा इस बार अपने वादे को निभाते हैं या यह वादा भी पहले किए गए कई अन्य वादों की तरह अधूरा ही रह जाता है।
जनता की निगाहें अब सांसद की अगली प्रतिक्रियापर टिकी हैं।