मध्य प्रदेश

Indore News: CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, इंदौर के छात्रों ने रोशन किया नाम

Indore News: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इंदौर से 12वीं की टॉपर अनन्या शर्मा (99.2) ने बताया कि जितना मन होता था उतना पढ़ती थी, पर नियमित और पूरी लगन से। नोट्स बनाकर पढ़ने से मदद मिली। मैं लॉ की तैयारी कर रही हूं। परीक्षा के समय सोशल मीडिया से दूर नहीं रही। खूब घूमी पर उन्हें कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

इंदौर में रिद्धीमा सरीन 99.4 और केंद्रीय विद्यालय के छात्र अनीस देशमुख ने सिटी में टॉप किया। उसे 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। इंदौर में चालीस सेंटर पर 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

12वीं में इस वर्ष कुल 88.39% छात्र सफल हुए हैं। मध्यप्रदेश में परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 82.46% रहा है, जहां करीब 78 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इंदौर जिले में 12 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने 40 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। परिणाम को लेकर छात्रों और उनके परिवारों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है।

विद्यार्थी सीबीएसई का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, DigiLocker, UMANG ऐप और SMS सेवाओं की मदद से भी परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ हुई थीं और परीक्षा संपन्न होने के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह बड़ा दिन साबित हुआ है।

नीरज कुमार

'देश दस्तक समाचार' एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है। यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है। देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button