Uncategorized

सीएम डॉ. यादव बोले- विमुक्त, घुमंतु और अर्द्ध घुमंतू समुदाय की प्रतिभाओं को करें प्रोत्साहित

विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू समुदायों के पुनर्वास और उनकी सामाजिक छवि सुधारने की दिशा में मध्यप्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन समुदायों की प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और उनके साथ किसी प्रकार का जातिगत भेदभाव न किया जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू समुदायों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाए और उनके पुनर्वास को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि इन समुदायों के कई युवा लोक सेवा आयोग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए उनकी पुरानी सामाजिक छवि के आधार पर सभी को अपराधी समझना गलत है। 

मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि किसी भी कार्रवाई के दौरान जातिगत संबोधन से बचा जाए और अपराधियों की जानकारी में जातियों का उल्लेख न किया जाए। उन्होंने राजगढ़ जिले में सांसी जाति के कल्याण के लिए पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

डॉ. यादव ने पिछड़ा वर्ग के छात्रों को शैक्षणिक सत्र के दौरान ही छात्रवृत्ति वितरण सुनिश्चित करने और छात्रावासों के निर्माण एवं संचालन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रावासों में मेस सुविधा की स्वीकृति प्रदान की।

नीरज कुमार

'देश दस्तक समाचार' एक भरोसेमंद चैनल है जो जनता की आवाज़ को बुलंद करता है। यह चैनल निष्पक्ष, ताज़ा और ज़मीनी हकीकत से जुड़ी खबरें दिखाने के लिए समर्पित है। देश के हर कोने से विश्वसनीय और सच्ची रिपोर्टिंग इसकी पहचान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button